अदरक (GINGER) के फायदे जानिए इस चमत्कारी जड़ी-बूटी के स्वास्थ्य लाभ


🟢 अदरक के फायदे – जानिए इस चमत्कारी जड़ी-बूटी के स्वास्थ्य लाभ

Ginger benefits

अदरक (Ginger) एक ऐसी प्राकृतिक औषधि है जिसे भारतीय रसोई में न केवल स्वाद बढ़ाने के लिए, बल्कि स्वास्थ्य लाभ के लिए भी सदियों से उपयोग किया जाता रहा है। आयुर्वेद से लेकर आधुनिक चिकित्सा तक, अदरक को एक बेहतरीन औषधीय पौधा माना गया है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को कई प्रकार की बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं।

इस लेख में हम जानेंगे अदरक के प्रमुख फायदे, उसका सेवन करने के सही तरीके, और कुछ जरूरी सावधानियाँ भी।


🔶 1. पाचन शक्ति को सुधारता है:

अदरक पाचन के लिए रामबाण माना जाता है। यह पेट में गैस, अपच, भारीपन, और ऐंठन जैसी समस्याओं को दूर करता है। इसमें मौजूद जिंजेरोल (Gingerol) नामक तत्व पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करता है, जिससे खाना आसानी से पचता है।

👉 कैसे लें: 

🔶A.भूख बढ़ाने के लिए :

अदरक व नीबू का रस बराबर-बराबर मिलाकर पीने से भूख खुलती है। और 

अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर नीबू के रस में डाल दें तथा ऊपर से सादा नमक मिलाकर सुखा लें। यह भूख बढाने के काम में आती है। खाने के बाद लेने से इससे जीभ भी साफ हो जाती है।

🔶B.पेट के रोग :

 आधा चम्मच पिसी हुई सौंठ की फंकी गर्म पानी से लेने से अपच, भूख म लगना, गैस, पेट-दर्द, और उलटी में लाभ होता है।

🔶C.गैस होने पर : 

पिसी हई सौंठ दो चम्मच में स्वादानुसार नमक मिला कर आधा-आधा चम्मच गर्म पानी से नित्य तीन बार फंकी लेने से गैस बनना बन्द हो जाता है।

🔶D.कब्ज होने पर : 

आधा चम्मच पिसी हई सोंठ की गर्म पानी से सोते समय फंकी लें। कब्ज दूर हो जाएगी, दस्त साफ आयेगा। पिसी हुई सौंठ 12 ग्राम, मुलहठी 12 ग्राम, गुलाब के सूखे फूल 6 ग्राम एक गिलास पानी में उबालें। आधा पानी रहने पर उतार कर ठंडा होने दें। फिर छान कर रात को सोते समय पीयें। कब्ज दूर हो जावेगी। आँतों को बल मिलेगा। आँव भी दूर हो जायेगी । 

खाना खाने से पहले एक चुटकी काला नमक के साथ कच्चा अदरक खाने से पाचन में मदद मिलती है।

🔶E.पेट दर्द : 

यदि भूखे पेट पानी पीने से पेट दर्द हो तो पिसी हुई सौंठ आधा चम्मच जरा से गुड़ में मिला कर खायें। दर्द में आराम हो जायेगा।

🔶F.आँव (MUCUS) आने पर:

सौंठ पीस कर समान मात्रा में गुड़ मिला लें। नित्य मटर के दाने के समान दो-दो गोली के बराबर सुबह, शाम खायें, आँव आना बन्द हो जायेगा। पुराने दस्त अर्थात् लम्बे समय से दस्त हो रहे हों तो इसी प्रकार सौंठ और गुड़ मिला कर खाने से लाभ होता है। पुराने दस्तों में सुबह, शाम दो बार नित्य कुछ सप्ताह लें।

🔶G. भूख बढ़ाने में:

अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े काट कर उन पर नमक लगा कर खाना खाते समय सर्वप्रथम इन्हें खायें। स्वाद बढ़ाने के लिए चाहें तो नीबू का रस भी इन पर डाल सकते हैं। इन्हें खाने से भूख खुल कर लगेगी।


🔶 2. सर्दी-खांसी और जुकाम में राहत :

सर्दियों में अदरक एक औषधि के रूप में काम करता है। यह शरीर को गर्म रखने के साथ-साथ खांसी और जुकाम से भी राहत देता है। अदरक में एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं।

👉 कैसे लें:

जुकाम के बाद होने वाली खाँसी को ठीक करने के लिए पान में अदरक टुकड़े डाल कर धीरे-धीरे चबाते रहें और रस चूसें। खाँसी ठीक हो जायेगी। पान में चूना, कत्था तथा सुपारी आदि नहीं हो। 

अदरक का रस दो भाग, नीबू का रस एक भाग, काली मिर्च, काला नमक, सादा नमक, शक्कर तथा सिका हुआ जीरा स्वाद के अनुसार मिलाकर पीने से कफ का नाश होता है तथा खाँसी, जुकाम, बहती हुई नाक में आराम मिलता है।

अदरक के छोटे-छोटे दस टुकड़े, जरा-सा गुड़ और पाँच पिसी हुई काली मिर्च सब मिला कर गर्म करें तथा हिलाते रहें। अच्छी तरह मिल जाने पर रात को खायें तथा ऊपर से पानी नहीं पीयें। खाँसी, जुकाम ठीक हो जायेगी। इसमें काला नमक, सैंधा नमक, काली मिर्च, नौसादर, स्वादानुसार मिलाकर चाटने से गले में चिपका हुआ कफ आराम से निकल जाता है।

🔶A. दमा: 

👉 कैसे लें:

एक किलो अदरक को छील कर कूट कर रस निकालें। इसके रस में एक किलो चीनी मिला कर धीमी-धीमी आग पर उबालें। जब अच्छी तरह उबल जाये तब ठंडा करके चौड़े मुँह की बोतल या बर्नी में डाल लें। इसके छः हिस्से करके एक हिस्सा नित्य प्रातः भूखे पेट खायें। समाप्त होने पर पुनः इसी प्रकार तैयार करके इसी प्रकार लेते रहें। लम्बे समय चार महीने तक लेते रहने से दमा ठीक हो जाता है। भोजन हल्का एक बार ही करें। एक बार दूध, फल लें।

चाय बनाते समय चाय में चने के बराबर 10 टुकडे अदरक के 20 तुलसी के पत्ते अल्प मात्रा में दाल चीनी डाल कर चाय बनायें। ऐसी चाय सुबह शाम दो बार नित्य पियें। इससे खाँसी और दमा में लाभ होता है। अदरक की चाय या अदरक का रस शहद के साथ लेने से गले की खराश और खांसी में राहत मिलती है।

🔶B.गला बैठ जाने पर:

सर्दी से गला बैठ गया हो, आवाज नहीं निकलती हो तो अदरक के छोटे-छोटे टुकड़ों पर नमक डालकर खायें। इससे आवाज साफ आयेगी।


🔶 3. सूजन और दर्द में फायदेमंद:

अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti-inflammatory) गुण होते हैं जो जोड़ों के दर्द, गठिया, या मांसपेशियों में खिंचाव जैसी समस्याओं में आराम पहुंचाते हैं।

👉 कैसे लें: रोजाना गर्म पानी में अदरक का रस डालकर पीने से सूजन में कमी आती है।


🔶 4. इम्यूनिटी बढ़ाता है:

आज के समय में अच्छी रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) होना बहुत जरूरी है। अदरक शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है और रोगों से लड़ने की ताकत देता है।

👉 कैसे लें: सुबह खाली पेट हल्के गुनगुने पानी में अदरक और नींबू का रस मिलाकर पीना फायदेमंद होता है।


🔶 5. वजन घटाने में सहायक:

जो लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं उनके लिए अदरक एक बेहतरीन उपाय है। यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है जिससे कैलोरीज़ तेजी से जलती हैं। इसके अलावा यह भूख को भी नियंत्रित करता है।

👉 कैसे लें: ग्रीन टी में अदरक डालकर पीना वजन कम करने में मददगार होता है। 

किसी भी तरह नित्य सौंठ सेवन करते रहने से मोटापा नहीं बढ़ता।


🔶 6. ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित करता है:

कुछ शोध बताते हैं कि अदरक ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखने में सहायक होता है। साथ ही यह शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम कर और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने में मदद करता है।

👉 कैसे लें: रोजाना सुबह-सुबह अदरक का पानी पीना लाभकारी हो सकता है।


🔶 7. माइग्रेन और सिरदर्द में राहत:

माइग्रेन या सामान्य सिरदर्द के समय अदरक का सेवन करना काफी फायदेमंद हो सकता है। यह मस्तिष्क की नसों को शांत करता है और दर्द को कम करता है।

👉 कैसे लें: अदरक और तुलसी की चाय पीने से सिरदर्द में जल्दी आराम मिलता है।


🔶 8. त्वचा और बालों के लिए लाभदायक:

अदरक में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित करते हैं। यह झुर्रियों को कम करता है और त्वचा में निखार लाता है। बालों की बात करें तो यह स्कैल्प को स्वस्थ रखकर बालों का झड़ना कम करता है।

👉 कैसे लें: अदरक का रस चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है। बालों के लिए अदरक के रस को नारियल तेल में मिलाकर इस्तेमाल करें।


🔶10.पाचन को दुरुस्त करने में सहायक :

👉 कैसे लें: 

 (1) एक चम्मच अदरक का रस चौथाई कप पानी में मिला कर पीयें। यह पाचन संस्थान के हरेक रोगों में लाभदायक है। अदरक पाचन सम्बन्धी रोगों में लाभदायक है। जब कभी पेट खराब हो, अदरक का सेवन करें।

(2) अदरक के बहुत बारीक टुकड़े कर लें। इन्हें नागरबेल के पान (खाने का पान) में सुपारी की तरह डाल कर पान को लपेट लें तथा एक लौंग ऊपर से चुभा दें। इस प्रकार कुछ पान अदरक के टुकड़े भर कर बीड़ा बाँध लें। इनको नीबू के रस में डुबा दें और बीस दिन तक पड़ा रहने दें। नीबू के रस में स्वाद के अनुसार नमक डाल दें। इसके बाद एक पान नित्य भोजन के साथ खायें। इससे भोजन सरलता से पचेगा तथा पाचन सम्बन्धी रोग ठीक हो जायेंगे।

🔶11.दाँत दर्द होने पर:

👉 कैसे लें: 

दाँत दर्द होने पर सौंठ को पानी में उबाल कर कुल्ले करें। यदि दाङ पोली हो तो उसमें सौंठ भरें। सौंठ की फंकी लें।

सर्दी के दिनों में दाँत में होने वाले दर्द में थोड़ा-सा अदरक का टुकड़ा दाढ़ में रखने से दाँत का दर्द ठीक हो जाता है।

🔶12.कान दर्द होने पर: 

👉 कैसे लें: 

आधा चम्मच सरसों का तेल में पाँच बूँद अदरक का रस मिला कर गर्म करें। फिर ठंडा करके हल्का-सा गर्म रहने पर कान में डालें। कान का दर्द ठीक होगा।

🔶13.मलेरिया ठीक करने में :

👉 कैसे लें: 

पिसी हुई सौंठ आधा चम्मच, पिसा हुआ धनिया एक चम्मच, 20 नीम के पत्ते, 20 तुलसी के पत्ते सबको एक गिलास पानी में उबालें। चौथाई पानी रह जाने पर छान कर पीयें। इस प्रकार बना कर दिन में चार बार पीयें। एक ही दिन में मलेरिया ठीक हो जायेगा। दुबारा बुखार नहीं आयेगा।

🔶14.ठंड लगना दूर करने में:

👉 कैसे लें: 

समान मात्रा में गुड़ को गर्म करके उसमें अदरक का रस डालें और फिर इतना गर्म करें कि अदरक का पानी जल जाये। इसकी एक चम्मच सुबह, शाम खायें। इससे ठंड नहीं लगेगी शरीर में गर्मी पैदा होगी। शरद ऋतु में यह प्रयोग बहुत लाभदायक है।

🔶15.उलटी आने पर: 

👉 कैसे लें: 

एक चम्मच अदरक का रस और एक चम्मच प्याज का रस, दो चम्मच ठंडा पानी मिला कर पीने से उलटी बन्द हो जाती है। यदि उल्टी बार-बार हो तो आधा-आधा घण्टे से तीन खुराक ऐसी पिलायें ।

🔶16.बेहोशी (Unconsciousness) दूर करने में: 

👉 कैसे लें: 

एक चम्मच अदरक का रस और एक चम्मच शहद मिला कर पिलाने या चटाने से बेहोशी दूर हो जाती है।

🔶17.बवासीर (Piles) जड़ से खत्म करने के लिए रामबाड़:

👉 कैसे लें: 

अदरक का रस और कलौंजी (पंसारी के मिलती है) समान मात्रा में पीस कर चने के बराबर गोली बना लें। इसकी चार-चार गोली सुबह, शाम ठंडे पानी से निगल

जायें। लगातार एक महीना लेते रहें। बवासीर में रक्त गिरता हो या बिना रक्तस्त्राव वाला बवासीर हो, हर प्रकार के बवासीर में लाभ होगा।

अदरक दो प्रकार की होती है रेशेदार और बिना रेशेदार। इसमें रेशेदार उत्तम होती है। यह देशी अदरक है।

फोडे-फुन्सियों पर गीली अदरक को घिसकर लगाने से फोडे-फुन्सी शीघ्र ही ठीक हो जाते हैं। इसे घिसकर गाँठों पर भी लगाया जाता है।

जलोदर इसका ताजा रस जलोदर के रोगी को पिलाने से बहुत ही आराम मिलता है। क्योंकि इससे रोगी को पेशाब खूब आता है। इसको इस रोगी की आवश्यकता, सहनशक्ति के अनुसार पिलाना चाहिए। यह रस पुराने हृदय रोग से पीडित रोगियों, वृक्क रोगों से पीडित रोगियों को प्रयोग नहीं करना चाहिए। उसमें लाभ नहीं करेगा।

🔶18.जोड़ों का दर्द ठीक करने पर:

👉 कैसे लें: 

जोड़ों के दर्द में अदरक का रस 1 सेर, तिल्ली का तेल 1/2 सेर लेकर अंगीठी पर चढ़ायें। जब उसमें रस सारा जल जाये तब उसे छानकर शीशी में भरकर रख लें। इसकी मालिश करने से जोड़ों का दर्द ठीक हो जाता है।

🔶19.श्वास की शिकायत होने पर:

👉 कैसे लें: 

अदरक के बारीक-बारीक टुकड़े करके देशी घी में भून कर किसी साफ शीशी में रख लें। इन टुकड़ों को एक-एक करके चूसने से साँस की शिकायत नहीं होती तथा खाँसी का दौरा भी नहीं पड़ता है।


⚠️ सावधानियाँ:

हालांकि अदरक एक प्राकृतिक औषधि है, लेकिन कुछ लोगों को इससे एलर्जी या अन्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं। निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:

  • गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर की सलाह लेकर ही सेवन करना चाहिए।
  • अधिक मात्रा में अदरक खाने से पेट में जलन हो सकती है।
  • ब्लड थिनर दवाइयाँ लेने वाले लोग डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


अदरक एक बहुउपयोगी और प्रभावशाली जड़ी-बूटी है, जो हमारी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है। पाचन से लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तक, यह छोटी सी जड़ शरीर को अनेक रोगों से लड़ने की ताकत देती है।

आप इसे चाय में, सब्ज़ियों में, सलाद में या सीधे रूप में, किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि संतुलित मात्रा में इसका सेवन ही लाभकारी होता है।


आपके स्वास्थ्य और फिट ज़िंदगी की ओर एक और कदम अदरक के साथ! 🌿



For more health related tips click on below link:

Fitness

Liver Care

Heart Care

Eyes Care

Kidney Care

Pragnancy Care

Dental Care हल्दी के 10 जबरदस्त फायदे

 गर्भावस्था में स्वास्थ्य लिए जरूरी सुझाव 

हेल्दी लाइफस्टाइल 

Helthy Life Style 

Skin Care बच्‍चों की इम्‍यूनिटी कैसे बढ़ाएं?

Nutrition 1 महीने में पेट की चर्बी कैसे घटाएं?

Yoga Hair Care  तुलसी के उपयोग

नींबू lemon 🍋 के फायदे   वजन कैसे बढ़ाएं

All Rights Reserved ⓒ Fit Zindgi